ऐसा क्यों होता है ?

ऐसा क्यों होता है ?

ऐसा क्यों होता है ?


उमर बीत जाती है करते खोज

मीत मन का मिलता ही नहीं

एक परस के बिना हृदय का कुसुम

पार कर कितनी ऋतुएँ

खिलता नहीं


उलझा जीवन सुलझाने के लिए

अनेकों गाँठें खुलतीं

वह कसती ही जाती

जिसमें छोर फँसे हैं


ऊपर से हँसने वाला मन अंदर ही अंदर रोता है

ऐसा क्यों होता है?

ऐसा क्यों होता है ?


छोटी-सी आकांक्षा मन में ही रह जाती

बड़े-बड़े सपने पूरे हो जाते सहसा

अंदर तक का भेद

सहज पा जाने वाली दृष्टि

देख न पाती

जीवन की संचित अभिलाषा

साथ जोड़ता कितने मन पर

एकाकीपन बढ़ता जाता

बाँट न पाता

कोई से सूनेपन को

हो कितना ही गहरा नाता


भरी-पूरी दुनिया में भी मन खुद अपना बोझा ढोता है

ऐसा क्यों होता है ?

ऐसा क्यों होता है ?


कब तक यह अनहोनी घटती ही जाएगी

कब हाथों को हाथ मिलेगा

सुदृढ़ प्रेममय

कब नयनों की भाषा

नयन समझ पाएंगे

कब सच्चाई का पथ

काँटों भरा न होगा


क्यों पाने की अभिलाषा में

मन हरदम ही कुछ खोता है!

ऐसा क्यों होता है ?

ऐसा क्यों होता है ?

Comments

  1. वाह! बहुत ही अच्छी लगी मुझे आपकी यह कविता. मुझे भी सरल भाषा में लिखी दिल को छू जाने वाली कविताएँ ही भाती हैं.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

दोस्ती

मुझसे क्या चाहता है जमाना

मेरी चादर